![](Ginews/upload/392120122023083435436eb058-bf5a-4928-bb26-742eb38b20b9.jpg)
(रायपुर) हलाल उत्पादों का प्रमाणीकरण देश की अर्थव्यवस्था को खुली चुनौती-घनवट
- 20-Dec-23 08:34 AM
- 0
- 0
० हल्दीराम के उत्पादों में भी वेज के नाम पर हो रही मिलावट
रायपुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग हिंदू जनजागृति समिति ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश सरकार से की है। विगत दो साल से जनजागृति अभियान के तहत केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्रालय सहित सभी जिम्मेदार प्रशासकीय संस्थानों के प्रमुखों को समिति ने ज्ञापन सौंपकर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में सुनील घनवट छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के संगठक एवं बालकदास महाराज मदन मोहन उपाध्याय पं. नीलकंठ त्रिपाठी ने की है। संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए वार्ताकारों ने हल्दीराम के उत्पाद पर वेज के नाम पर नानवेज खाद्य पदार्थ की मिलावट का आरोप लगाते हुए कहा है कि हलाल प्रमाणिकृत उत्पादों में सौंदर्य प्रसाधन रेड्डी टू ईट खाद्य तेल औषधियां अस्पताल एवं भवन निर्माण के क्षेत्र में हलाल प्रमाणीकरण कर देश की अर्थव्यवस्था को खुलेतौर पर चुनौती देते हुए समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी करने की साजिश रची जा रही है जबकि हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद के शीतकालीन सत्र में उक्त प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रमाणीकरण का कार्य केवल सरकार करती है। अन्य संस्थाओं अथवा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा प्रमाण पत्र देना फर्जीवाड़ा करना है। सुनील कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हलाल उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का अनुसरण देश के समस्त राज्यों में किये जाने की मांग करते हैं।
शर्मा
००
Related Articles
Comments
- No Comments...