(रायपुर) हसदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मिला युवक का शव
- 11-Dec-24 03:18 AM
- 0
- 0
रायपुर, 11 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में हसदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक का शव मिली है। युवक का शव फ ांसी पर लटकता हुआ मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 2.30 बजे दुर्ग से धुलकर रायपुर आई थी और रायपुर से शाम 6 बजे कोरबा जाने वाली थी। इस दौरान ट्रेन की साफ सफाई के लिए कर्मचारी ट्रेन के अंदर पहुंचा तो वहां जनरल डिब्बे के अंदर युवक को फंदे पर लटकते हुए देखा। जिसके बाद कर्मचारी ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद अधिकारी अब रेलवे स्टेशन पहुंचे। मृत मिले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी की है या फिर कोई घटना कर उसे यहा स्वरूप दिया गया है,यह जांच का विषय है। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। इस घटना की खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...