
(रायपुर) हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में आज सभी 9 आरोपी कोर्ट में पेश, पुलिस को बड़े खुलासों की उम्मीद
- 15-Sep-25 06:06 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आए बहुचर्चित ड्रग्स मामले में सोमवार को पुलिस सभी आरोपियों को विशेष अदालत में पेश करने जा रही है। अब तक इस केस में कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें शहर की जानी-मानी सोशलाइट्स नव्या मलिक और विधि अग्रवाल भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 6 सितंबर को दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 15 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब आज, 16 सितंबर को नव्या, अयान परवेज, विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, सोहेल खान, जुनैद अख्तर, हर्ष आहूजा और मोनू विश्नोई को एक साथ कोर्ट में लाया जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नव्या और विधि हर महीने मुंबई और गोवा जाया करती थीं, जहां वे कथित रूप से हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थीं। पूछताछ के दौरान दोनों ने रायपुर और आसपास के इलाकों जैसे नवा रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड और चंद्रखुरी में मौजूद कई होटलों, क्लबों, रिसॉट्र्स और फार्महाउसों की जानकारी दी है, जहां ये पार्टियां होती थीं। इन जगहों पर आयोजित होने वाली इन निजी पार्टियों में कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल और अश्लील गतिविधियों की बात भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये पार्टियां अक्सर 25-30 लोगों से शुरू होती थीं और देर रात 1 बजे के बाद एक छोटा ग्रुप बचता था। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनका संपर्क कई बड़े उद्योगपतियों, व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और यहां तक कि कुछ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी था। इनमें से कुछ के साथ पार्टियों में शामिल होने की बात भी कही गई है।
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल फोन से कुछ अहम चैट्स और कॉल डिटेल्स मिली हैं, जिनके आधार पर ड्रग्स का सेवन करने वाले अन्य लोगों की सूची बनाई जा रही है। इन्हें काउंसिलिंग के लिए बुलाने की योजना है, साथ ही उनके परिजनों को भी जानकारी दी जाएगी, क्योंकि कई माता-पिता को अपने बच्चों की गतिविधियों का अंदाज़ा नहीं है।
विधि अग्रवाल की इवेंट कंपनी और ऋषिराज टंडन रायपुर के बड़े इवेंट्स जैसे न्यू ईयर पार्टीज़ और क्लब नाइट्स के आयोजक रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन आयोजनों की आड़ में नशीले पदार्थों का लेन-देन होता था। अब पुलिस इन इवेंट्स से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की तैयारी में है। पुलिस अब उन होटलों, क्लबों और फार्महाउसों के मालिकों को तलब करने की तैयारी कर रही है, जिनके यहां इन पार्टियों का आयोजन हुआ था। यह जांच का अगला बड़ा चरण होगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...