(रायपुर) हिन्दी दिवस पर हिन्दी की बदलती दुनिया पर हुई संगोष्ठी

  • 15-Sep-25 08:18 AM

0-पुस्तक विमोचन, हिन्दी समाचार वाचकों का हुआ सम्मान, आयोजन में पहुँचे रायपुर नगर निगम आयुक्त  

रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)।  हिंदी दिवस पर हिंदी विशेषज्ञों ने कहा कि हिंदी अब तकनीक की भाषा बन चुकी है और दुनिया के साथ हिंदी भी बदल रही है।इस अवसर पर डॉ गोपाल कमल की पुस्तक न्यूरोलिंग्वस्टिक्स, डॉ सुधीर शर्मा की पुस्तक लार्ज लैंग्वेज माडल और त्र्यंबकराव साटकर की पुस्तक यथार्थ जीवन का विमोचन हुआ।

आज हिन्दी दिवस के अवसर पर रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह की पहल पर राजधानी शहर रायपुर के ऐतिहासिक टाउनहाल में प्रोजेक्ट संस्कृति अंतर्गत आयोजन का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है. रायपुर जिला कलेक्टर ने प्रोजेक्ट संस्कृति हेतु रायपुर नगर पालिक निगम की उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. अब रायपुर जिला प्रशासन के संस्कृति प्रोजेक्ट अंतर्गत राजधानी शहर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण देकर उन्हें समृद्ध बनाने विविध सांस्कृतिक आयोजन नियमित रूप से किये जायेंगे. 
इस क्रम में प्रोजेक्ट संस्कृति अंतर्गत आज ऐतिहासिक टाउनहाल में पहला सांस्कृतिक आयोजन छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में रायपुर जिला प्रशासन  के सहयोग से हिंदी उत्सव का आयोजन हिंदी दिवस पर किया गया, जिसमें रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप सम्मिलित हुए । ऐतिहासिक टाऊनहॉल में आयोजित इस समारोह में हिंदी की बदलती दुनिया पर संगोष्ठी का आयोजन रखा गया, पुस्तक का विमोचन और हिंदी समाचार वाचकों का सम्मान किया गया। 

 मुख्य वक्ता दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गोपाल कमल ने हिन्दी की बदलती दुनिया पर अपने ओजस्वी विचारों से सभी  उपस्थितजनों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप  ने हिन्दी के बदलते स्वरुप को आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से जोड़ते हुए अत्यंत मनोहारी व्याख्यान दिया।

गरिमामय आयोजन की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने की। इस अवसर पर मंच में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज, छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ संस्कृति विशेषज्ञ राहुल कुमार सिंह की उपस्थिति रही। 

संस्थान के महासचिव डॉ सुधीर शर्मा, डॉ सुरेश शुक्ल, संयोजक शकुंतला तरार और डॉ सीमा निगम ने बताया कि तीन पुस्तकें विमोचित की गयीं और हिंदी के समाचार वाचकों का सम्मान किया गया। समारोह का संचालन डॉ सीमा अवस्थी ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से अशोक तिवारी, सुरेंद्र रावल, अरविंद मिश्रा, दिलशाद बेगम, सुषमा प्रधान, मीनू साखरे, विभाष झा, शुभ्रा ठाकुर, शुभा मिश्रा, गोपा शर्मा, शशि दुबे, लतिका भावे, सुमन शर्मा आदि उपस्थित थे।
आर.शर्मा 
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment