
(रायपुर) हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का हिस्ट्रीशीटर पेडलर गिरफ्तार
- 17-Sep-25 05:36 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 सितम्बर (आरएनएस)। थाना टिकरापारा में पंजीबद्ध नारकोटिक एक्ट के हाई-प्रोफाइल मामले में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) के स्थानीय सप्लाई नेटवर्क से जुड़े कुख्यात पेडलर और थाना टिकरापारा के हिस्ट्रीशीटर शेख साहिल उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, हेरोइन सप्लाई में उपयोग किया गया मोबाइल फोन, और बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबुक बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट भी जोड़ी गई है।
इस प्रकरण में अब तक कुल 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्कर से लेकर स्थानीय ड्रग डीलर तक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), कई मोबाइल फोन, चारपहिया वाहन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, नशे के उपयोग में जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, और चेकबुक जब्त किए हैं। जब्त की गई हेरोइन की खुदरा कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी शेख साहिल उर्फ कोंदा थाना टिकरापारा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, आम्र्स एक्ट जैसे छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा किए गए तकनीकी विश्लेषण और पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारियों के आधार पर साहिल को चिन्हांकित कर ट्रैक किया गया। इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंतर्राज्यीय व स्थानीय ड्रग सप्लायरों के गठजोड़ को तोडऩे की इस मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। फिलहाल प्रकरण में धारा 21सी, 27, 27(क), 29 नारकोटिक एक्ट, 111 बी.एन.एस., और 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...