(रायपुर) होटल में हंगामा मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
- 22-Sep-25 03:42 AM
- 0
- 0
रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। रायपुर मंदिर हसौद के एक होटल में बीते दिनों हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलीबांधा पुलिस ने होटल प्रबंधन से मारपीट और गालीगलौज करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग और गालीगलौज की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया 17 सितंबर को भिलाई निवासी दो कपल्स होटल पहुंचे थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी और अपने कमरों में लगेज मंगवाया। जब होटल स्टाफ ने सामान की जांच की, तो उसमें हरियाणा और गोवा निर्मित शराब की पेटियां और बियर मिलीं। होटल प्रबंधन ने नियमों का हवाला देकर शराब कमरे में ले जाने से मना किया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज और धक्कामुक्की शुरू कर दी। होटल मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल पुलिस और आबकारी विभाग को शिकायत दी। होटल के नियमों को दरकिनार कर झगड़ा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के साथ चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल शराब और आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं। वहीं, आबकारी विभाग पर कार्रवाई न करने के सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों ने सफाई दी है कि शराब और आरोपी पुलिस कब्जे में होने की वजह से आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं हो पाई। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...