
(रायपुर) उम्मीदवार गली-मोहल्लों से ज्यादा सोशल मीडिया पर झोंक रहे ताकत
- 06-Nov-23 07:28 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव लडऩे वाले नेता डिजीटल वार में भी आगे हैं. भले गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों से मेल-मुलाकात न करें, लेकिन अलग-अलग सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय हैं.
इसमें पल-पल की जानकारी, वीडियो, रील्स, रैली आदि को अपडेट कर रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया हैंडलर भी लगा रखे हैं, जो उनके लिए प्रोफेशनल ढंग से फोटो, वीडियो और रील्स बना रहे हैं. इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. कुछ उम्मीदवारों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाज और वर्गों का सोशल मीडिया ग्रुप भी बना रखा है. इसमें अपने पक्ष में समर्थन की मांग कर रहे हैं.
रील्स की डिमांड ज्यादा
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में रील्स की डिमांड ज्यादा रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दल के कई नेता रील्स और वीडियो पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ी और हिंदी गानों के साथ इसे वाइस ओवर करके प्रचारित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सबसे ज्यादा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की मदद ली जा रही है. ट्िवटर (एक्स) के अलावा यूट्यूब चैनल में प्रचार-प्रसार जोरों पर है.
त्रिपाठी
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...