
(रायपुर) करूर रैली में भगदड़ से मचा हाहाकार, 31 से अधिक लोगों की मौत की आशंका; सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितबंर (आरएनएस)। तमिलनाडु के करूर जिले में तमिल फिल्म अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (ञ्जङ्क्य) की चुनावी रैली में भगदड़ मचने से भारी जनहानि की आशंका है। भीड़ के बेकाबू हो जाने से कई लोग बेहोश हो गए और दर्जनों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में 31 से अधिक लोगों की मौत की संभावना जताई जा रही है।इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर अपने संवेदना संदेश में लिखा,करूर की रैली में हुई हृदयविदारक घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोक-संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।"मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा देश पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...