
(रायपुर) जिले में धान खरीदी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का की खरीदी 1 नवंबर से खरीदी की जाएगी. पंजीकृत किसानों के धान के रकबे तथा कोचियों एवं बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर द्वारा उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है.तहसील क्षेत्र अम्बिकापुर में तहसीलदार उमेश्वर बाज, सहायक खाद्य अधिकारी रोशन लाल गुप्ता और कृषि उपज मण्डी के मण्डी सचिव प्रभुदयाल सिंह दल में शामिल हैं. लखनपुर में तहसीलदार नीरज कौशिक, खाद्य निरीक्षक लखनपुर शैलेन्द्र एक्का और उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी शिवनारायण सिंह, तहसील क्षेत्र उदयपुर में तहसीलदार उदयपुर चन्द्रशीला जायसवाल, खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह कंवर, एवं उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी शिवनारायण सिंह शामिल हैं. लुण्ड्रा में तहसीलदार लुण्ड्रा नीतू भगत, खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह, एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक ग्रेड-3 आत्माराम पाण्डे, तहसील क्षेत्र बतौली उत तहसीलदार लुण्ड्रा तारा सिदार, खाद्य निरीक्षक बतौली राजन कश्यप एवं कृषि उपज मंडी के सहायक ग्रेड-3 आत्माराम पाण्डे को दायित्व सौंपा गया है. पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य 1 नवम्बर से शुरू होगा।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...