(रायपुर) टिकन नहीं मिलने से नाराज गोरेलाल बर्मन जोगी कांग्रेस में शामिल, पामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव

  • 28-Oct-23 12:00 AM

रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन कांग्रेस से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पामगढ़ से जेसीसीजे का प्रत्याशी भी बनाया है. जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और जेसीसीजे का गमछा पहनाकर अपनी पार्टी में प्रवेश कराया.आपको बता दें कि पामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन पिछले चुनाव में बहुत ही कम मार्जिन से चुनाव हार गए थे. उसके बाद फिर से मजबूती से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट काट के महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को चुनाव मैदान में उतारा है. गोरेलाल बर्मन पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे थे हैं. अपने समर्थकों के साथ दिल्ली एवं रायपुर राजधानी में शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके थे.त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment