(रायपुर) ठाकरे परिसर में धरनारत भगत समर्थकों से साव की चर्चा, रो पड़े कार्यकर्ता
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। जशपुर से गणेश राम भगत को टिकट देने की मांग के साथउनके पांच सौ समर्थक राशन पानी लेकर दो दिन से राजधानी के ठाकरे परिसर के गेट पर धरनारत हैं। पार्टी ने रायमुनी भगत को उतारा है। ये कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं। खुले आसमान तले दो रात दिन गुजार चुके हैं। रविवार रात महामंत्री पवन साय ने उनसे चर्चा की थी। और अब से कुछ देर पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव तीन दिन बाद वहां पहुंचे और चर्चा की। उन्होने सबकी बाते सुनने के बाद शीर्ष नेतृत्व तक बातें पहुंचाने की बात कही है।हालांकि कार्यकर्ता गणेश राम भगत का जब तक टिकट को लेकर कोई ठोस आश्वाशन नहीं मिलेगा तब तक कार्यालय के गेट पर ही बैठने का फैसला किया है।प्रदेश अध्यक्ष से अपनी बातें रखते हुए दर्जनों कार्यकर्ता रो पड़े।इससे पहले टिकट घोषणा के दिन अपने घर में कार्यकर्ताओं के समक्ष रो पड़े थे।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...