(रायपुर) तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव 1-2 नवंबर को
- 18-Oct-25 07:47 AM
- 0
- 0
0-राजधानी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। वनबंधु परिषद महिला समिति रायपुर चैप्टर द्वारा तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव का आयोजन 1 और 2 नवंबर को राजधानी के चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में आयोजित किया जा रहा है।
राजधानी में शालिग्राम-तुलसी पूजा को देखते अनेेक पूजा सामग्रियों की बिक्री हो रही है। शालिग्राम-तुलसी पूजा के पश्चात देवउठनी एकादशी के बाद शुभ लगन लग्र में शुभ कार्य किए जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि विष्णु जी तीन के शयन के पश्चात जागृत अवस्था में आते हैं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आचार्य पं. हरीश मिश्रा इस आयोजन में मुख्य रूप से शामिल होंगे। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल एवं महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि एकादशी उद्यापन के इस आयोजन में प्रथम दिन फ लाहार एवं दूसरे दिन सभी आमजनों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। वहीं सचिव सरिता रेखानी ने जानकारी दी कि उद्यापन में 51 जोड़े शामिल होगे, जो भी व्यक्ति आयोजन में हिस्सा लेना चाहते है वे हेल्पलाइन नंबर 9827895533 पर संपर्क कर विस्तृत रूप से कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन को सफल बनाने सचिव सरिता रेखानी, कोषाध्यक्ष त्रिवेणी अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी हेमलता बंसल व सह प्रभारी कौशल्या गुप्ता, मधु अग्रवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...