(रायपुर) देशभर में 10 वर्ष पुराने निष्क्रिय खातों और बीमा दावों के निपटान हेतु 24 अक्टूबर को मेगा कैम्प
- 23-Oct-25 12:54 PM
- 0
- 0
कोरबा व राजनांदगांव जिलों में भी विशेष शिविर
रायपुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आपकी पूंजी, आपका अधिकारशीर्षक से एक विशेष राष्ट्रीय जनजागरूकता अभियान देशभर में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 10 वर्ष या उससे अधिक समय से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों, बिना दावा की गई जमा राशि, बीमा दावों तथा न्यूट्रलाइज्ड फंड से संबंधित अदेय राशियों के निपटान हेतु नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस पहल के तहत 24 अक्टूबर 2025 को देश के 25 जिलों में एक दिवसीय मेगा कैम्प आयोजित होंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा और राजनांदगांव जिले भी शामिल हैं।इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य उन खाताधारकों, बीमा धारकों अथवा उनके उत्तराधिकारियों को उनकी वैध राशि एवं दावे का भुगतान सुनिश्चित करना है, जो वर्षों से अप्राप्त हैं।राजनांदगांव जिले में गांधी सभागृह में जिला स्तरीय जागरूकता एवं समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसका समय प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में खातों की पुन: केवाईसी (क्रद्ग-यङ्घष्ट) की प्रक्रिया मौके पर पूर्ण की जाएगी तथा बिना दावा की गई जमा राशि और बीमा पॉलिसियों (ठ्ठष्द्यड्डद्बद्वद्गस्र क्कशद्यद्बष्द्बद्गह्य) के निपटान हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।साथ ही, भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का पंजीकरण भी वहीं किया जाएगा। नागरिकों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी भी दी जाएगी।कोरबा जिले में यह मेगा कैम्प 24 अक्टूबर 2025 को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) के क्षेत्रीय कार्यालय भवन, आईटीआई रामपुर कॉलोनी परिसर में आयोजित होगा। इस आयोजन में सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों तथा आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी होगी।लीड बैंक अधिकारी मुनीश शर्मा ने बताया कि यह अभियान जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी शासकीय, अशासकीय, विभागीय तथा आम नागरिक खाताधारकों से अपील की कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित शिविर में उपस्थित होकर अपनी राशि, बीमा दावा या निष्क्रिय खातों का निपटान कराएं।बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह पहल उन नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी जिनकी पूंजी वर्षों से निष्क्रिय खातों या अप्राप्त दावों में अटकी हुई है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे सरकार द्वारा संचालित इस जनहितकारी अभियान में सक्रिय भागीदारी कर अपने अधिकार का लाभ उठाएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...