(रायपुर) नवरात्र रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए 24 घंटे मेडिकल सुविधा

  • 30-Sep-25 08:08 AM

0-बैठने एवं पेयजल तथा अन्य सुविधा प्रदान की गई

रायपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। नवरात्र के पावन पर्व पर डोंगरगढ़, रतनपुर, चन्द्राहासिनी मंदिर चन्द्रपुर सहित अन्य दुर्गा पंडालों में माता का दर्शन करने के लिए लोकल तथा स्पेशल ट्रेन में उमड़ती भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन में 24 घंटे मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस समय चांपा जांजगीर, भिलाई, माता मड़वा रानी सहित आदिवासी अंचलों में माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री जा रहे हैं। डोंगरगढ़ में भक्तों की भीड़ देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रायपुर रेल मंडल द्वारा स्टेशनों पर विशेष तैयारियां की गई है। दुर्गा पूजा, नवरात्रि व दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। चिकित्सा सुविधा  के अंतर्गत रायपुर स्टेशन पर 24 घंटे इमरजेंसी मेडिकल सेवा उपलब्ध है। जिसके लिए 2025 से 2030 तक अनुबंध किया गया है। इसमें 99 में 32 हेल्थ चेकअप व ऑन कॉल डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होगी।

क्राउड मैनेजमेंट की विशेष व्यवस्था

स्टेशन परिसरों में भीड़ नियंत्रण हेतु होल्डिंग एरिया बनाए गए है, जहां पेयजल, अतिरिक्त कुर्सियां उपलब्ध है। इसके साथ ही टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। मोबाइल यूटीएस टिकटिंग व अतिरिक्त एटीवीएम की सुविधा भी दी जा रही है। क्राउड मैनेजमेंट को लेकर टीटीई को यात्रियों से सौम्य व्यवहार व नियमों के पालन की जिम्मेदारी दी गई है। प्लेटफार्म पर भीड़ बढऩे पर यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोक कर गाडिय़ों के समय अनुसार प्रवेश कराया जा रहा है। प्लेटफार्मों पर सुरक्षित आवाजाही हेतु लिफ्ट एसकेलेटर व पार्किंग की निगरानी भी बढ़ाई गई है। इसके साथ ही अतिरिकत टिकट चेकिंग स्टाफ दुर्ग, रायपुर भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिल्हा व बालोद स्टेशनों पर तैनात किये गये है। पूछताछ केंद्रों पर त्वरित जानकारी के लिए निरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं।

24 घंटे कंट्रोल रूम से हागी निगरानी

बुजुर्ग व दिव्यांगों यात्रियों के लिए बैटरी ऑपरेटड कार सेवा एक अक्टॅबर 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2030 तक जारी रहेगी। वाणिज्य कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
आर शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment