
(रायपुर) बापू की कुटिया में शकुंतला फाउंडेशन ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से बापू की कुटिया, कलेक्टर परिसर में शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा मनाई गई।इस अवसर पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए राम भजन और कीर्तन का आयोजन किया गया। समारोह में गांधी और शास्त्री जी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए सेवा कार्यों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के तहत फाउंडेशन के सदस्यों ने परिसर की सफाई की और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में स्मिता सिंह, गोविंद अग्रवाल, सुषमा बग्गा, डॉ. अनुश्री पाठक, प्रीति रानी शुक्ला और माया तिवारी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
त्रिपाठी
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...