(रायपुर) मंच पर मिले मोदी और बघेल...
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो सहयोगियों के साथ आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही लोरमी सीट से विधायक चुने गए हैं। वहीं शर्मा कवर्धा सीट से जीतकर आए हैं।राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित कई राज्?यों के मुख्यमंत्री और केद्रीय गृह मंत्री सहित अन्य नेता मौजूद थे। मंच पर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और निवर्तमान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। सिंहदेव दूसरी कतार में बैठे थे, जबकि बघेल मंच पर पहली पंक्ति में कोने में बैठे थे। पूर्व सीएम और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह भी बघेल के बगल में बैठे थे। तीनों नेताओं के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी मंच पर एक कोने से दूसरे कोने तक गए और लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल के अलावा मंच पर मौजूद किसी भी नेता से हाथ नहीं मिलाया।पीएम मोदी मंच पर बीच में राज्यपाल के बगल में बैठे थे।शपथ ग्रहण के बाद वे मंच के एक छोर की तरफ बढ़े उसी कोने में भूपेश बघेल भी बैठे थे। बघेल को देखते ही पीएम मोदी ने कहा क्या बघेल जी...। इसके बाद आगे बढ़कर उनके साथ मिलाया और कंधा पर थपकी भी दी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...