
(रायपुर) राजधानी में रात होते ही गुंडे-बदमाशों की दादागिरी
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। रात होते ही शहर में मुफ्त में शराब पीने वाले गुंडे-बदमाश सक्रिय हो जाते हैं. जगह-जगह अड्डा बनाकर बैठे रहते हैं. इस दौरान कोई गुजरता है, तो शराब पीने के लिए पैसे मांगते हैं.पैसे नहीं देने पर उनसे मारपीट करते हैं और चाकू चलाते हैं. कई जगह तो किसी के घर के सामने या गली में बैठकर शराबखोरी करते हैं. कोई इसका विरोध करे, तो उस पर हमला करते हैं.नशेडिय़ों की बढ़ रही संख्याराजधानी में नशा करने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसमें शराब के अलावा गांजा, गोली और अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं. पुलिस हर दूसरे दिन गांजा तस्कर और शराब बेचने वालों को पकड़ रही है. इसके बावजूद मादक पदार्थों की खपत लगातार बढ़ रही है.पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. आदतन के साथ नए बदमाशों की भी पहचान की जा रही है. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.- लखन पटले, एएसपी-ईस्ट, रायपुरशहर में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इनमें से अधिकांश नए बदमाश हैं. नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का अभियान केवल लिस्टेड गुंडे-बदमाशों तक सीमित हैं. उन्हें पकड़कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन चाकूबाजी और गुंडागर्दी करने वाले नए बदमाश हैं. इनमें से अधिकांश लोग नशेड़ी हैं. नशा करने के लिए पैसों की मांग करते हैं. शाम होते ही ग्रुप बनाकर निकलते हैं. इसके बाद देर रात तक घूमते रहते हैं. इस दौरान जो भी मिलता है, उनसे रकम की मांग करते हैं. कुछ लोग बदमाशों के भय में रकम दे भी देते हैं. किसी से शिकायत भी नहीं करते हैं.केस'टिकरापारा इलाके में इंजीनियरिंग छात्र कृष्ण कुमार वर्मा 14 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपनी मां के साथ बाजार जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कुछ युवक मिले. उनका रास्ता रोकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग की. उसने पैसे देने से मना कर दिया. इससे युवक नाराज हो गए और उससे गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. इस बीच उसे चाकू भी मारा गया. इसके बाद आरोपी भाग निकले.केस-2पुरानी बस्ती इलाके में की रात पटेल गली में सामुदायिक भवन के पास कुछ युवक शराब पी रहे थे. टोमेंद्र पटेल ने वहां शराब पीने से मना किया. इससे युवक नाराज हो गए और उसकी पिटाई करते हुए चाकू से हमला करने की कोशिश की. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...