
(रायपुर) लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन ने चलाया ग्राम पंचायत डोमा में स्वच्छता अभियान
- 25-Sep-25 03:03 AM
- 0
- 0
रायपुर,25 सितबंर (आरएनएस )। ग्राम पंचायत डोमा में स्वच्छता एवं जनजागरूकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस अभियान का नेतृत्व ग्राम पंचायत डोमा की पंच प्रेमिन यादव ने किया। उन्होंने ग्राम की महिला सदस्यों के साथ मिलकर बाज़ार चौक एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।इस अभियान में ग्राम पंचायत डोमा के माननीय सरपंच सुरेन्द्र निषाद ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान स्वयं सफाई कार्य में हाथ बंटाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य था गांव को स्वच्छ बनाना और यह संदेश देना कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वस्थ और सुंदर जीवन की नींव है। महिला शक्ति की सक्रिय भागीदारी, पंच प्रतिनिधि की पहल और सरपंच का सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता के लिए इन सबने मिलकर ग्राम पंचायत डोमा में स्वच्छता का एक प्रेरणादायी संदेश पूरे क्षेत्र में फैलाया। इस दौरान महिलाओं , युवाओं और स्थानीय प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...