(रायपुर) लाखों की चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • 26-Sep-25 03:02 AM

 रायपुर, 26 सितबंर (आरएनएस )।  रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खाली घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सूने घरों को बेहद खतरनाक अंदाज में चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने इस शातिर चोर से 75 ग्राम गोल्ड, 3 किलो चांदी, 10 लाख रुपए कैश बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस शातिर चोर की पहचान चंदन चेलक के नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि यह चोर पहले भी कई बड़ी-बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है. वहीं पुलिस की पूछताछ में चोर ने चोरी की घटनाओं को कबूल भी किया है. उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बताया जा रहा है कि इस शातिर चोर को एंट्री क्राइम, साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने इस चोर और इसके फरार साथी के खिलाफ रायपुर पुलिस थाने में धारा 303/25, 331(3),  305 बी.एन.एस. का मामला दर्ज किया है. एक फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाशी में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment