(रायपुर) सात दिवसीय जीवन विद्या शिविर का आयोजन आज से
- 07-Oct-25 06:17 AM
- 0
- 0
० मानवीय शिक्षा शोध संस्थान अछोटी का आयोजन
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। श्रद्ध़ेय अग्रहरि नागराज ने मानव चेतना विकास मूल्य शिक्षा मध्यस्थ दर्शन-सह अस्तित्ववाद पर आधारित
सात दिवसीय जीवन विद्या परिचय शिविर का आयोजन 7 से 13 अक्टूबर तक अग्रोहा धाम, छोकरानाला रायपुर में किया गया है, जिसमें प्रबोधक सोमदेव त्यागी होंगे।
संवाद के जरिये प्रतिभागियों से जीवन में सुखी और समृद्ध होने के सम्बन्ध मे प्रतिदिन चार सत्रों में चर्चा होगी। इस कार्यशाला में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है, केवल भोजन और आवास की सुविधा लेने पर सहयोग राशि ली जाएगी। इसके लिए मोबाइल नंबर 98930 25307 एवं 75063 36797 पर संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन सुबह 8 बजे से अग्रसेन धाम में आरंभ होगा, वहां आनस्पाट भी पंजीयन कराया जा सकता है।
संदीप
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...