(रायपुर) सेल-बीएसपी ने कमकासुर में लगाया स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क इलाज का लाभ

  • 23-Oct-25 12:51 PM

रायपुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)।  भिलाई इस्पात संयंत्र (सेल-बीएसपी) ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की प्रतिबद्धता को निभाते हुए, हाल ही में दुलकी माइंस के कमकासुर गाँव में एक वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। संयंत्र का सीएसआर विभाग अपने परिचालन क्षेत्रों और आसपास के ग्रामीण समुदायों के संपूर्ण विकास हेतु लगातार जनकल्याणकारी गतिविधियाँ चलाता रहता है, और यह शिविर उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी था। इस एक दिवसीय शिविर में कमकासुर के कुल 59 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य परामर्श तथा उपचार सुविधाओं का नि:शुल्क लाभ उठाया। विशेष रूप से, शिविर में 140 से अधिक रक्त परीक्षण किए गए, जिनमें 45 सिकल सेल परीक्षण और 95 एनीमिया टाइपिंग तथा हीमोग्लोबिन (एचबी) प्रतिशत की जाँच शामिल थी, जो दूरस्थ क्षेत्रों में प्रचलित स्वास्थ्य चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देता है। ग्रामीणों को मौके पर ही नि:शुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं और उन्हें अपने परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए महत्वपूर्ण जागरूकता जानकारी भी दी गई।इस आयोजन को सफल बनाने में सीएसआर विभाग की विशेष मेडिकल टीम ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दीं। टीम में एक मेडिकल कंसल्टेंट, समर्पित नर्सिंग स्टाफ और ब्लड शुगर, एचबी व बीपी जैसी महत्वपूर्ण जाँचों के लिए तकनीकी सदस्य शामिल थे। यह पहल इस बात को रेखांकित करती है कि भिलाई इस्पात संयंत्र का सीएसआर विभाग जन-स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय है। संयंत्र का उद्देश्य स्पष्ट है: समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके, दूरस्थ खदान क्षेत्रों और आसपास के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों तक बुनियादी और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करना, जिससे इन समुदायों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment