
(रायपुर) (बड़ी खबर)(रायपुर)नवा रायपुर से धमतरी,फरवरी तक दौड़ सकती है यात्री ट्रेन
- 26-Sep-25 01:30 AM
- 0
- 0
रायपुर, 26 सितबंर (आरएनएस )। कुरूद से धमतरी तक करीब 22 किमी मिट्टी का काम हो गया है। नवा रायपुर से कुरुद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। गिट्?टी, पटरी और रेल लाइन का काम बचा है। बताया जा रहा है रेलवे फरवरी 2026 तक पटरी बिछाकर रेल चलाने का लक्ष्य रखा है।ट्रेन का संचालन शुरू होने से नवा रायपुर-पुराना रायपुर और धमतरी रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे। इससे करीब 25 लाख की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। रेल अफसरों की माने तो नवा रायपुर से कुरूद तक पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। कुरूद के आगे काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बारिश के चलते काम में थोड़ी दिक्कत आ रही है। बता दें कि नवा रायपुर से अभनपुर और राजिम तक पटरी बिछाने का पूरा हो गया है। रेलवे ने मेमू ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है। वर्तमान में कुरूद से धमतरी तक पटरी बिछाने का काम चल रहा है। रेलवे ने तकरीबन साढ़े पांच सौ करोड़ की स्वीकृति मिली है।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...