
(रायपुर) औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे मंत्री गजेन्द्र यादव, प्रभारी प्राचार्य को नोटिस जारी करने का निर्देश
- 26-Sep-25 01:51 AM
- 0
- 0
- विद्यालयों में डोम और बालक-बालिका शौचालय निर्माण की मंत्री ने की घोषणाएँ
रायपुर, 26 सितबंर (आरएनएस )। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों की वस्तुस्थिति को देखने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने दुर्ग के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शासकीय प्राथमिक शाला गनियारी में शाला संचालन को सही पाया गया। वहीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल गनियारी में मुख्य विषय की कक्षा में शिक्षक के अनुपस्थित होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्राचार्या को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि अचानक पहुंचे मंत्री को देखकर सभी हक्के बक्के रह गए। मंत्री सीधे बच्चों के क्लास रूप में पहुंचे थे। जहां शिक्षकों के नहीं रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश जारी किया। साथ ही मंत्री यादव ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, शाला संचालन, प्रायोगिक कार्य और छात्राओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया तथा सभी विद्यालयों में सुधार, आवश्यक निर्माण कार्य और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।स्टाफ रूप में गपशप में मशगूल थे शिक्षक मंत्री के निरीक्षण के दौरान शाला के शिक्षक कक्षाओं से ज्यादा शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे गपशप लड़ा रहे थे। कई बार स्टाफ रुम में शिक्षकों के रहने की शिकायतें मिल चुकी हैं जिसपर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि किसी भी एन.जी.ओ. या बाहरी व्यक्ति को जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बिना विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए। प्रभारी प्राचार्य रजनी पुरोहित के कार्यों पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिर्री धमधा में भौतिक और रसायन विषयों के प्रायोगिक कार्य अधूरे पाए जाने पर मंत्री ने प्रभारी प्राचार्य मनिराम मनडारे और भौतिक शास्त्र के व्याख्याता कल्पना शुक्ला के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।विद्यार्थियों से संवाद के बाद मंत्री हुए प्रसंन्न् स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगपुरा में शाला संचालन और विद्यार्थियों से संवाद के बाद मंत्री ने प्रशंसा व्यक्त की। संस्था प्रमुख की मांग पर डोम निर्माण और बालक-बालिका के लिए पृथक-पृथक शौचालय निर्माण की घोषणा की गई तथा रिक्त पदों पर परीक्षण कर भर्ती कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं पूर्व माध्यमिक शाला, हिर्री में प्रधानपाठक हरिहरनो द्वारा संचालित अध्यापन व्यवस्था की मंत्री ने प्रशंसा की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लिटिया में पात्र छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरित की गई और डोम निर्माण की घोषणा की गई। विद्यार्थियों से उनके भविष्य के लक्ष्य पूछने पर डॉक्टर, इंजीनियर, आई.ए.एस., और शिक्षक बनने की आकांक्षाएँ सामने आईं, जिस पर मंत्री ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...