(रायपुर) पत्नी से झगडऩे के बाद बियर पीकर सोया पती,आंख खुली तो पानी में

  • 26-Sep-25 02:59 AM

- राजधानी के एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
रायपुर,26 सितबंर (आरएनएस )।   राजधानी रायपुर में एक अजब ही मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी से झगड़े के बाद बियर पीने के लिए चला गया.। उसने पत्नी से हुए झगड़े के बाद बियर पी और महानदी में मिट्टी के टीले पर सो गया। उसकी नींद जब खुली तो नजारा देख उसकी सांसे थम गईं. क्योंकि मिट्टी के टील के आस-पास पानी की लेवल बढ़ गया था।  घबराए हुए युवक ने बाहर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से निकल नहीं पाया।  इसके बाद उसने लोगों से चिल्लाकर मंदद मांगी फिर  कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जानकारी के मुबाबिक आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे कुछ लोग घूमते हुए महानदी के किनारे ब्रिज के नीचे पहुंचे।  वहां उन्होंने मिट्टी के टीले में बैठे एक युवक को देखा। लोगों को देखकर युवक लोगों से चिल्ला कर मदद मांगने लगा।  नदी में पानी का स्तर बढऩे की वजह से युवक बीच में फंस गया था। वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ से युवक के रेस्क्यू के लिए संपर्क किया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम युवक को बचाने के लिए क्रेन के जरिए रस्सी के सहारे ब्रिज से उतरी. लेकिन अंधेरा होने की वजह से युवक की लोकेशन देखने में कठिनाई आ रही थी. नीचे युवक को रस्सी से बांधा गया. इसके बाद क्रेन के सहारे उसे ऊपर खींच कर रेस्क्यू किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment