
(रायपुर) -1सेक्सी लुक-1 वाले मैसेज पर बवाल, महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष विवादों में
- 18-Sep-25 06:10 AM
- 0
- 0
रायपुर 18 सितंबर (आरएनएस): राजधानी रायपुर में महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की मीटिंग को लेकर भेजा गया एक आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। चैंबर की प्रदेश अध्यक्ष **डॉ. इला गुप्ता** द्वारा भेजे गए इस मैसेज में महिलाओं से "सेक्सी लुक" में आने, ग्लैमरस मेकअप करने और वेस्टर्न ड्रेस पहनने की बात कही गई थी।
यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद **छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग** ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग की अध्यक्ष **डॉ. किरणमयी नायक** ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि इस तरह की सोच मानसिक रूप से विकृत मानसिकता को दर्शाती है।
उन्होंने सवाल उठाया—
"क्या अब महिलाओं को इंटेलिजेंट दिखने के साथ सेक्सी भी लगना होगा? अगर ऐसा बयान किसी पुरुष ने दिया होता तो क्या प्रतिक्रिया होती?"
उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान हमारी संस्कृति और गरिमा के खिलाफ है और इसके लिए चैंबर अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि यह मैसेज महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की **19 सितंबर** को प्रस्तावित बैठक के लिए कुछ महिलाओं को भेजा गया था। इस मैसेज में पार्टी ड्रेस कोड को लेकर विशेष निर्देश दिए गए थे, जिसे लेकर आपत्ति जताई गई है।
**डॉ. इला गुप्ता** ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह संदेश उन्होंने सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि कुछ महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से भेजा था। उन्होंने कहा:
"बैठक के बाद एक बर्थडे सेलिब्रेशन भी था, इसलिए हल्के-फुल्के मूड में यह मैसेज भेजा गया था। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं।"
इस विवाद के बाद रायपुर समेत राज्यभर में महिला संगठनों और सामाजिक वर्गों में इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है कि महिलाओं के पहनावे और प्रस्तुति को लेकर इस प्रकार की अपेक्षाएं कहां तक उचित हैं।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...