(रायपुर) 100 दिनों में रकम दुगनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी
- 24-Sep-25 01:34 AM
- 0
- 0
रायपुर, 24 सितबंर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थानाक्षेत्र एक कंपनी ने निवेशकों को महज 100 दिनों में रकम दुगनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिये। ठगी का शिकार हुए पीडि़तों ने कंपनी के संचालक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है फिलहाल आरोपी फरार है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त अनवर मोहम्मद ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उन्हें यूट्यूब पर 'ए स्क्वायर कंसलटेंसीÓ नामक कंपनी के बारे में जानकारी मिली थी। कंपनी की ओर से बड़े स्तर पर निवेश योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। दावा किया गया था कि ट्रेडिंग और निवेश के जरिए मात्र 100 दिनों में पैसा दोगुना कर दिया जाएगा। कंपनी के संचालक अनिरुद्ध दलवी ने खुद रायपुर आकर निवेशकों से मुलाकात की थी। इस दौरान उसने निवेशकों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है। व्यक्तिगत संपर्क और आत्मविश्वास भरे व्यवहार के कारण निवेशक पूरी तरह से उसके झांसे में आ गए और अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर कुल 5 करोड़ रुपये एक कंपनी में निवेश किए थे। इनमें से अधिकांश रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कुछ नगद रूप में दी गई। तय समय पर रकम दोगुनी होकर वापस नहीं मिली, तो शक होने पर उन्होंने कंपनी संचालक से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर अनवर मोहम्मद ने अपने मित्रों के साथ मिलकर टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। रकम हड़प कर फरार हुआ संचालक निवेशकों का कहना है कि अनिरुद्ध दलवी ने पैसे लेने के बाद शुरूआती दिनों में झूठे आश्वासन देकर समय बिताया। लेकिन जब तय अवधि पूरी हो गई और रकम दोगुनी होकर वापस नहीं मिली, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद वह अचानक रायपुर से गायब हो गया। पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। संचालक अनिरुद्ध दलवी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अब पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...