
(रायपुर) 100 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा,पांच करोड़ की ठगी
- 25-Sep-25 03:28 AM
- 0
- 0
० - ट्रेडिंग अकाउंट में तकनीकी खराबी का हवाला देकर भुगतान टालता रहा संचालक
रायपुर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में एक बड़ा निवेश घोटाला सामने आया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने ए स्क्वायर ग्लोबल कंसल्टेंसी कंपनी के संचालक अनिरुद्ध दलवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दलवी ने लोगों को 100 दिन में रकम दोगुनी करने का वादा कर करोड़ों रुपये हड़प लिए और अब फरार है। निवेशकों का आरोप है कि अप्रैल 2025 के बाद दलवी ने पैसे लौटाने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए। कभी वेबसाइट हैकिंग, तो कभी ट्रेडिंग अकाउंट में तकनीकी खराबी का हवाला देकर भुगतान टालता रहा। अंतत: करोड़ों रुपये लेकर मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गया। टिकरापारा पुलिस ने प्रकरण में छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी अनिरुद्ध दलवी फरार है और पुलिस उसकी तलाश तेज कर रही है। ऐसे दिया लोगों झांसा, कुछ को भुगतान भी किया शिकायतकर्ता अनवर मोहम्मद निवासी रायपुर ने पुलिस को बताया कि संचालक ने सोशल मीडिया और सेमिनारों के ज़रिए लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया। कंपनी दावा करती थी कि जमा रकम पर रोजाना 2त्न का मुनाफा मिलेगा और सिर्फ 100 दिन बाद रकम दोगुनी होकर वापस कर दी जाएगी। शुरुआती दौर में विश्वास जमाने के लिए दलवी ने कुछ निवेशकों को बैंक खाते से भुगतान भी किया। कई राज्यों के लोगों को बनाया शिकार पीडि़त अनवर मोहम्मद ने बताया कि उसने स्वयं 5.40 लाख कंपनी में निवेश किए, जबकि उसके दोस्तों और परिचितों ने मिलकर लगभग 5 करोड़ जमा किए। शिकायत में रायपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा के अलावा झारखंड और आंध्र प्रदेश के लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने इस लालच में निवेश किया था। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...