
(रायपुर) 103 पाव शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार
- 10-Oct-23 07:09 AM
- 0
- 0
रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कल अलग-अलग मामलों में तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों ने 103 पाव शराब के साथ 12030 रूपए बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर डीडी नगर थाना पुलिस ने कल शाम त्रिमूर्ति चौक चंगोराभाठा में दबिश देकर आरोपी अमन धु्रव पिता प्रमोद धु्रव 23 वर्ष के कब्जे से 48 पाव अंग्रेजी शराब करीब 5760 रूपए का जब्त किया है। इसी तरह माना थाना पुलिस ने ग्राम बनरसी एसीसी सीमेंट के पास से टकेश्वर टंडन पिता गरिधर टंडन को 37 पाव देशी शराब करीब 4070 रूपए के साथ तथा खरोरा पुलिस ने नायक ताड़ मंदिर के पास से आरोपी रामअवतार यद के कब्जे से 18 पाव देशी शराब करीब 2200 रूपए के साथ पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...