(रायपुर) 11 जुलाई को नवा रायपुर में होगी कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले अहम निर्णयों की संभावना

  • 07-Jul-25 02:46 AM

रायपुर, 07 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले राज्य सरकार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक 11 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित की जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह कैबिनेट बैठक विधानसभा सत्र की रणनीति तैयार करने के साथ-साथ कई नीतिगत और प्रशासनिक फैसलों के लिए भी अहम साबित हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। चूंकि मानसून सत्र राज्य की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ऐसे में इस बैठक को सरकार की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। बैठक में वित्तीय, कृषि, शिक्षा और लोककल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment