(रायपुर) 14 नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री ने जवानों को दी बधाई

  • 04-Oct-24 02:28 AM

रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर पर मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय ने सुरक्षाबलों के जवानों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment