(रायपुर) 18 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • 07-Nov-23 06:43 AM


रायपुर, 07 नवंबर (आरएनएस)। सेजबहार और नेवरा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 6120 रुपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेजबहार पुलिस ने यादवपारा तिराहा बोरियाकला में जुआ खेलते नीरज डहरिया 19 वर्ष, भानु साहू 34 वर्ष व रोहित कुमार साहू 34 वर्ष सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 4900 रुपए जब्त किया है। इसी तरह नेवरा पुलिस ने हथबंद तालाब के किनारे जुआ खेलते आरोपी लीलाधर निषाद सहित अन्य 5 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 1220 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment