(रायपुर) 185 मरीजों की जांच, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर

  • 25-Sep-25 09:11 AM

रायपुर, 25 सितबंर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर चल रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 24 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका आरंग की स्वास्थ्य सभापति श्रीमती भानमती राकेश सोनकर ने भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉ. पामभोई और रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मिथलेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. पामभोई ने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं संतुलित पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला स्वस्थ होगी तो परिवार सशक्त बनेगा। वहीं, सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी और मितानिन बहनों से गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की शत-प्रतिशत स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

शिविर में भारी बारिश के बावजूद 185 मरीजों की जांच की गई। इनमें 118 महिला और 67 पुरुष ओपीडी पंजीकृत हुए। 38 गर्भवती महिलाओं की जांच, 24 टीबी एक्स-रे, 30 नेत्र रोगियों की जांच और 18 शिशु रोगियों की जांच की गई। 20 दंत रोगियों का उपचार किया गया तथा 16 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही एक टीबी मरीज को खाद्य सामग्री की बास्केट दी गई और तीन यूनिट रक्तदान भी हुआ।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा साहू, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. हसन, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश्वर सहित ईएनटी, दंत एवं नेत्र विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। मोबाइल एक्स-रे यूनिट और ब्लड डोनेशन यूनिट की भी व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर सभापति नरेंद्र लोधी ने संयुक्त संचालक से आरंग स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त चिकित्सक पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया। शिविर के सफल आयोजन पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं मितानिन बहनों का आभार व्यक्त किया।
आर. शर्मा
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment