(रायपुर) 22 सितंबर 2025 की तारीख को बड़े गर्व से याद की जाएगी: चिमनानी

  • 21-Sep-25 02:08 AM

रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा, 2047 में भारत जब विकसित भारत बन जाएगा,22 सितंबर 2025 की तारीख को बड़े गर्व से याद की जाएगी।कल से खाना,घूमना,इलाज कराना ,किसानी करना,सब कुछ सस्ता हो जाएगा,भारत देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ बचत जरूर होगी।मोदी सरकार के ऐतिहासिक त्रस्ञ्ज रिफॉम्र्स से भारत देश और भारत वासी दोनों सशक्त होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment