(रायपुर) 3 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- 14-Oct-23 01:46 AM
- 0
- 0
0 थाना गोलबाजार क्षेत्र के डीकेएस अस्पताल के पीछे से पकड़ा गया आरोपी
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। बैग में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक अतर्राज्यीय तस्कर को गोलबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 3 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत डीकेएस अस्पताल के पीछे एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरिश विश्वकर्मा निवासी थाना धारावी मुंबई महाराष्ट्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर पि_ू बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी हरिश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम गांजा कीमत लगभग 15 हजार 500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...