
(रायपुर) 30 पाव शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने छेरीखेड़ी अंडर बृज के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर 12 पाव देशी शराब जब्त किया है। वहीं विधानसभा थाना पुलिस ने भी एक युवक से 18 पाव शराब जब्त किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर छेरीखेड़ी अंडर ब्रिज के पास से आरोपी ईश्वर नेताम पिता संजू नेताम 23 वर्ष को 12 पाव देशी शराब अनुमानित कीमत 1320 रूपए के साथ पकड़ा गया। इसी तरह राजेंद्र दीवाकर पिता राजकुमार दीवाकर 28 वर्ष को 18 पाव देशी शराब अनुमानित कीमत 2180 रूपए के साथ पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...