(रायपुर) 5 सउनि के साथ 24 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

  • 21-Oct-24 06:57 AM

रायपुर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के अंतर्गत पदस्थ 5 सहायक उपनिरीक्षक, 6 प्रधान आरक्षकों के साथ ही 13 आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इन सभी कर्मियों को रेंज के अंतर्गत ही विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है। जारी आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक किशोर कुमार सेठ को रायपुर से बलौदाबाजार, मो.जमील रायपुर से बलौदाबाजार, मो. कय्यूम रायपुर से बलौदाबाजार, संतोष सिंह रायपुर से धमतरी, मो. इरफान रायपुर से गरियाबंद, प्रधान आरक्षकों में अभिषेक सिंह रायपुर से धमतरी, सरफराज चिश्ती रायपुर से महासमुंद, मो. सुल्तान रायपुर से गरियाबंद, दिनेश तुरकाने धमतरी से रायपुर, महिला प्रधान आरक्षक माधुरी सोनवानी धमतरी से रायपुर, देवेन्द्र राजपूत धमतरी से रायपुर, आरक्षकों में कुलदीप सिंह धमतरी से रायपुर, अंकुश नंदा धमतरी से रायपुर, खेमू हिरिवानी धमतरी से रायपुर, साजिद अली धमतरी से बलौदाबाजार, रवि तिवारी रायपुर से बलौदाबाजार, आलम मिर्जा रायपुर से गरियाबंद, राहुल शर्मा रायपुर से बलौदाबाजार, मो.राजिक रायपुर से बलौदाबाजार, सरीम खान रायपुर से धमतरी, कुलदीप मिंज रायपुर से धमतरी, अमित यादव रायपुर से बलौदाबाजार, मुकेश सिंह राजपूत रायपुर से महासमुंद, कृष्णा ठाकुर बलौदाबाजार पोस्टेड किया गया है।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment