(रायपुर) 80 लाख का थमाया फर्जी चेक, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  • 10-Oct-23 07:06 AM


रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। उच्च क्वालिटी का आयरन ओर बताकर घटिया माल सप्लाई करने तथा सौदा रद्द होने पर रकम वापसी के लिए फर्जी चेक देने वाले आरोपी के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी गणेश सोना निवासी शक्तिनगर खम्हारडीह ने शिकायत दर्ज कराया कि प्रार्थी स्पर्श बलदेव एक्सपोर्ट प्रालि कंपनी में काम करता है। घटना दिनांक 1 दिसंबर 2022 को जलाराम होटल में मेसर्स उड़ीसा ओर्स एंड मिनरल कंपनी से आए आरोपी जोगेन्द्र कुमार जैन से उसकी बैठक हुई। बैठक में आरोपी ने अपनी कंपनी से उच्च क्वालिटी का आयरन ओर 5000 एमटी फाइनेंस करने का सौदा तय किया। प्रार्थी की कंपनी ने 80 लाख का माल आर्डर किया। इस पर आरोपी ने घटिया क्वालिटी का माल सप्लाई कर दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रार्थी ने सौदा रद्द कर रकम वापसी की बात कही। इस पर आरोपी जोगेन्द्र जैन ने फर्जी चेक थमा दिया। बैंक में चेक के बाउंस होने के बाद प्रार्थी को इसकी जानकारी मिली और मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment