(रायपुर) 84 पाव देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

  • 09-Oct-23 03:28 AM

रायपुर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की धरसींवा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 84 पौवा देशी शराब देशी शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस चौकी सिलतरा थाना धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा स्थित सतनामी पारा में एक व्यक्ति अपने मकान में अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में पुलिस चौकी सिलतरा की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर मकान को चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम रविश बंजारे होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर कमरे में देशी शराब रखा होना पाया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में रविश बंजारे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रविश बंजारे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 84 पौवा देशी शराब एवं बिक्री रकम  जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
लोकेश
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment