
(रायपुर) 87 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ाया युवक
- 22-Sep-25 02:24 AM
- 0
- 0
रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस)। रायपुर की थाना खमतराई पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 87 पौवा देशी मदिरा मसाला (कीमत लगभग 8,700) जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर और उमनि के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर व क्राईम) और नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में खमतराई थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। 22 सितंबर को खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि रावांभाठा खेल मैदान के पास एक युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभयराज मानिकपुरी पिता: शिवा मानिकपुरी उम्र: 20 वर्ष पता: तिरंगा चौक, रावांभाठा, थाना खमतराई, रायपुर का होना बताया जिससके बाद आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक की सफेद बोरी में रखे 87 पौवा देशी मदिरा मसाला मिले। जांच के बाद यह पाया गया कि कुल 15.660 बल्क लीटर शराब है, जिसकी अनुमानित कीमत 8,700 है। शराब जब्त कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...