
(रायपुर)BJP का तंज: कांग्रेस नेतृत्व पर कार्टून के ज़रिए निशाना, राजस्थान से गिरा नेता छत्तीसगढ़ में अटका
- 18-Sep-25 10:11 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए एक व्यंग्यात्मक कार्टून जारी किया है। इस कार्टून में दिखाया गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता "नेतृत्व संकट" से जूझ रहे हैं, और पार्टी के नेताओं की स्थिति असमंजस से भरी है।
कार्टून में दिखाया गया है कि राजस्थान से एक नेता (संभावित रूप से सचिन पायलट) को अशोक गहलोत और अन्य नेता धक्का देकर उछालते हैं और वह छत्तीसगढ़ में आकर "अटक" जाता है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव जैसे नेताओं के साथ अन्य नेता उसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पोस्ट के साथ BJP छत्तीसगढ़ ने लिखा –
“कांग्रेस पार्टी अयोग्य नेताओं के जाल में फंसी है...”
पोस्ट में "राजस्थान से गिरा, छत्तीसगढ़ में अटका" जैसे वाक्यांशों के ज़रिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर लगातार भ्रम की स्थिति है और पार्टी नेतृत्व में स्पष्टता नहीं है।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...