(रायपुर/जयपुर) ड्राई फ्रुट व्यापारी के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी, चार राज्यों में एक साथ बड़ी कार्रवाई

  • 17-Apr-25 06:45 AM


रायपुर/जयपुर, 17 अप्रैल (आरएनएस)। महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ ईडी टीम ने जयपुर के सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में ड्राई-फ्रुट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर छापा मारा है। फ्लैट से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं। टीम के साथ केंद्रीय बलों के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं।
यह छापेमारी सिर्फ जयपुर तक सीमित नहीं रही। ईडी ने एक ही समय पर मध्य प्रदेश के भोपाल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान के कुल 60 से अधिक ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। ईडी को जयपुर से मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन और शेल कंपनियों से जुड़े अहम सुराग मिले थे, जिसके आधार पर यह व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की कार्रवाई में कई बड़े नेता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और महादेव बुक के मुख्य संचालकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। जयपुर के कई बड़े व्यापारी भी ईडी के रडार पर हैं, जिनके बैंक खाते और लेनदेन महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े पाए गए हैं। ईडी को छापेमारी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस, मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव और बैंक रिकॉर्ड मिले हैं। कुछ सबूतों से संकेत मिल रहे हैं कि इस अवैध सट्टा नेटवर्क में कई प्रभावशाली हस्तियों की संलिप्तता है। जांच एजेंसी इन डेटा की गहराई से पड़ताल कर रही है और जल्द ही नए खुलासे की संभावना जताई जा रही है। महादेव बुक बेटिंग ऐप भारत का सबसे बड़ा अवैध ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म माना जाता है, जो क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों पर सट्टा लगवाने के साथ-साथ ऐप और वेबसाइट के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन करता है। यह ऐप देशभर में कई स्तरों पर फैला हुआ है और इसका संचालन शेल कंपनियों, फर्जी खातों और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से किया जाता है। पिछले साल भी ईडी ने महादेव ऐप से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे थे, जिनमें करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई थी और कुछ मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। अब इस ताजा कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि ईडी इस रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment