
(रायपुर/जौनपुर) छत्तीसगढ़ से दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की बस यूपी में हादसे का शिकार, 4 की मौत, 9 घायल
- 15-Sep-25 06:06 AM
- 0
- 0
रायपुर/जौनपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ से अयोध्या और काशी दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं का सफर उस वक्त मातम में बदल गया जब उनकी बस उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां बस ओवरटेक करते समय एक ट्रेलर से टकरा गई।

)
भीषण टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद काशी (वाराणसी) की ओर जा रहे थे। लेकिन जौनपुर में यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और ट्रेलर चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...