
(रायपुर/नईदिल्ली) त्योहार से ठीक पहले फिर रुलाने लगा प्याज, दिल्ली में 80 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंची कीमत
- 29-Oct-23 08:16 AM
- 0
- 0
रायपुर/नईदिल्ली, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। देशभर में प्याज की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण राजधानी दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज का दाम 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यही स्थिति देश के अलग-अलग हिस्सों में देखी जा रही है। प्याज की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे की वजह खरीफ की फसलों के आवक में देरी को माना जा रहा है, जिस कारण मंडियों में प्याज की आपूर्ति पहले के मुकाबले कम हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी प्याज के भाव 50 के पार हो गए हैं।
देश के अलग-अलग शहरों में बढ़े प्याज के दाम
दिल्ली ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मुंबई के वाशी एपीएमसी में थोक में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। एपीएमसी में व्यापारियों का कहना है कि आपूर्ति में कमी के कारण प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है। ऐसे में रिटेल कीमत 100 रुपये तक देखने को मिल सकती है।
कुछ ऐसा ही हाल बेंगलुरु में देखने को मिल रहा है। यहां की यसवंतपुर एपीएमसी में थोक में प्याज का रेट 65 रुपये प्रति किलो तक चला गया है। वहीं, कुछ हफ्ते पहले तक ये 35 रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति किलो था। व्यापारियों ने कहा कि मंडी में पहले प्रतिदिन 500 से लेकर 1000 के बीच में प्याज के ट्रक आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 100 के आसपास रह गई है।
सरकार सस्ते दामों पर बेच रही प्याज
उपभोक्ता मामलों के सचिव, रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्याज की कीमतों को कम रखने के लिए सरकार अगस्त के मध्य से ही बफर में रखे प्याज को बाजार में बेच रही है। आगे कहा कि राज्यों में प्याज की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। वहां, थोक के साथ-साथ खुदरा में भी प्याज को बेचा जा रहा है। सस्ती दरों पर प्याज बेचने का कार्य सरकार की ओर से हृष्टष्टश्व और हृ्रस्नश्वष्ठ के माध्यम से किया जा रहा है और इसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो है।
त्रिपाठी
00012
(रायपुर) कांग्रेस-भाजपा के नाराज दावेदारों ने पर्चा भरकर खोल दिया मोर्चा, अपनी ही पार्टी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
रायपुर , 29 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस-भाजपा में टिकट नहीं मिलने पर नाराज दावेदारों ने बगावत के सुर तेज कर दिए हैं। टिकट नहीं मिलने पर दावेदारों ने अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा भरकर मोर्चा खोल दिया है। अंतागढ़ से लेकर कसडोल, पामगढ़, मनेंद्रगढ़, धमतरी आदि विधानसभा सीटों पर ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है।
रायपुर में भी कुछ दावेदारों ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र भर दिया है। बगावती सुर पार्टियों के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन पार्टी से अलग होकर जकांछ में शामिल हो गए। दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरा जाना है। ऐसे में रोजाना नया उलटफेर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में और नेताओं के बागी होने के संकेत मिले हैं।
कसडोल में निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा
कसडोल विधानसभा से टिकट न मिलने पर साहू समाज के गोरेलाल साहू ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। कसडोल विधानसभा से कांग्रेस ने संदीप साहू को प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। यहां सामाजिक वोट बंटने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया से चर्चा में गोरेलाल ने कहा कि संदीप साहू स्थानीय नहीं है और कसडोल विकासखंड के भी नहीं है, जबकि कसडोल और समाज के लोग हमेशा से ही स्थानीय कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ही निवासी को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। पिछले बार भी हमने इसी मांग पर संघर्ष किया, तब शकुंतला साहू को टिकट मिला और वह विजयी हुई थी।
कांग्रेसी नेता गोरेलाल जकांछ में शामिल, पामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन कांग्रेस से त्यागपत्र देकर जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने जकांछ अध्यक्ष अमित जोगी के सामने पार्टी की सदस्यता ली। उन्हें पामगढ़ से जकांछ प्रत्याशी बनाया गया है। पामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन को बसपा की इंदु बंजारी ने 3,061 वोटों से हराया था। कांग्रेस से दावेदारी के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर दी है। पिछले दिनों उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली एवं रायपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था।
रायपुर उत्तर से कुकरेजा व सावित्री भी नाराज
रायपुर उत्तर से कांग्रेस ने कुलदीप जुनेजा को टिकट दिया है। यहां से कांग्रेसी नेता व पार्षद अजीत कुकरेजा ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता कुकरेजा पिछले तीन बार से यहां पार्षद हैं। टिकट के लिए उन्होंने बड़ी लांबिंग की थी। इधर, भाजपा ने रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन इसी क्षेत्र से भाजपा महिला नेता सावित्री जगत ने पर्चा भर दिया है। हालांकि सीट से अंतिम मुहर पार्टी के बी-फार्म देने के बाद ही लगेगी।
धमतरी-मनेंद्रगढ़ में भी बदला सा माहौल
धमतरी में पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता गुरुमुख सिंह होरा ने पर्चा भरने के लिए नामांकन खरीद लिया है। मनेंद्रगढ़ विधायक डा. विनय जायसवाल भी टिकट कटने के बाद बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के श्याम बिहारी को चार हजार से अधिक वोटों से हराया था।
त्रिपाठी
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...