(रायपुर/बिलासपुर) छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 43 लाख से अधिक मामलों का हुआ समाधान

  • 14-Sep-25 05:31 AM


रायपुर/बिलासपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हाईकोर्ट समेत सभी जिला एवं अन्य न्यायालयों में किया गया। इस विशेष आयोजन में राज्यभर में गठित लोक अदालत की पीठों ने कुल 43,17,193 मामलों का निपटारा करते हुए करीब 4,83,17,05,500 रुपये की राशि के अवार्ड पारित किए।
तकनीकी सुविधाओं का उपयोग करते हुए कई मामलों में वर्चुअल माध्यम से पक्षकारों को जोड़ा गया। वहीं, मोबाइल वैन के जरिए भी मामलों का निराकरण सुनिश्चित किया गया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्याय की सुविधा सुलभ हो सके। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक जस्टिस रमेश सिन्हा ने बिलासपुर हाईकोर्ट में आयोजित लोक अदालत की कार्यवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायमूर्ति रजनी दुबे और दीपक कुमार तिवारी से चर्चा कर अदालत की प्रगति का जायजा लिया। मुख्य न्यायाधिपति ने जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और राज्य के अन्य सभी जिला न्यायालयों की कार्यवाही की वर्चुअल समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने समस्त जिलों के प्रधान जिला न्यायाधीशों से संवाद कर अधिक से अधिक मामलों के त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया। इस लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों के शांतिपूर्ण समाधान से प्रदेश में वैकल्पिक विवाद निपटान प्रणाली को नई गति मिली है, जिससे आम नागरिकों को समयबद्ध न्याय प्राप्त हो रहा है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment