(रायपुर/बिलासपुर) रेलवे पार्सल में गड़बड़ी का खुलासा, बिलासपुर स्टेशन में 5 टन अवैध सामान जब्त
- 14-Sep-25 05:54 AM
- 0
- 0
रायपुर/बिलासपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। रेलवे के पार्सल कार्यालय में एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर लगभग 5 टन बिना बुक किया गया पार्सल जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और इसकी तह तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पार्सल दिल्ली से कोलकाता भेजा गया था और उसे कोलकाता में ही उतारा जाना था। लेकिन कोलकाता स्टेशन पर जीएसटी टीम की उपस्थिति के कारण जानबूझकर पार्सल को नहीं उतारा गया। बताया जा रहा है कि कोलकाता के लीज होल्डर ने बिलासपुर के लीज होल्डर को कॉल कर यह पार्सल उतारने को कहा। जैसे ही रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली, उन्होंने जोन की विजिलेंस टीम को सतर्क किया। ट्रेन जैसे ही बिलासपुर स्टेशन पहुंची, वहां स्थानीय लीज होल्डर 'परमाÓ द्वारा पार्सल उतार लिया गया था। इसके बाद विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्सल जब्त किया और लीज होल्डर से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में लीज होल्डर ने बताया कि उसे पार्सल उतारने के निर्देश दिए गए थे, इसलिए उसने ऐसा किया। हालांकि, यह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है कि यह पार्सल बिलासपुर के लिए अधिकृत नहीं था। इस बीच रेल मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि यह पार्सल बिना वैध बुकिंग के ट्रेनों में लाया गया था, इसलिए यह मामला रेलवे नियमों और संभवत: टैक्स चोरी से भी जुड़ा हो सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जब्त पार्सल में क्या सामग्री थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले की जांच विजिलेंस और वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। रेल प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पार्सल से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...