
(रायपुर/मैनपाट) मैनपाट में शुरू हुआ भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, गोपनीयता के साए में चल रहे सत्र
- 07-Jul-25 02:44 AM
- 0
- 0
रायपुर/मैनपाट, 07 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित तिब्बती कैंप-01 में आरंभ हो गया है। इस विशेष आयोजन में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रीगण भाग ले रहे हैं। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं शिविर में पहुंचे और प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश दिए। शिविर की सबसे खास बात इसकी सख्त गोपनीयता है। सभी प्रतिभागियों के मोबाइल फोन शिविर स्थल के बाहर ही जमा करा लिए गए हैं। अंदर किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग या संचार की अनुमति नहीं दी गई है। पूरी बैठक को निजी रखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी इस सत्र को बेहद गंभीरता से ले रही है।
कुल 12 सत्रों में होगा प्रशिक्षण
सूत्रों के अनुसार, तीन दिवसीय शिविर में कुल 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन दो सत्रों का आयोजन किया गया है, जिनमें जेपी नड्डा के साथ संगठन मंत्री संतोष तावड़े और बी. सतीश ने प्रशिक्षण दिया। दूसरे दिन छह सत्र प्रस्तावित हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाएंगे।
समापन दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश मौजूद रहेंगे और पार्टी के नेताओं को मार्गदर्शन देंगे।
सुुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
शिविर में शीर्ष नेताओं की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और मंत्रियों की सुरक्षा के लिए तीन पुलिस अधीक्षक (स्क्क) और चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (्रस्क्क) तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, मैनपाट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से कुल 800 जवानों की तैनाती की गई है। विभिन्न स्थानों पर चेकपोस्ट और बेरियर लगाए गए हैं, जहां से होकर शिविर में जाने वालों को गुजरना पड़ रहा है। आगंतुकों को पुलिस की विशेष जांच प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...