(रायपुर )ट्रांजेक्शन चेक करने पर 8 लाख की ठगी

  • 22-Sep-25 01:22 AM

रायपुर,, 22 सितबंर (आरएनएस )।   राजधानी के बड़े बिल्डर डेवलपर सुबोध सिंघानिया के नाम पर 8.70 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठग ने एक अन्य खातेदार के खाते में रकम ट्रांसफर करा लिया। मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार को दोपहर 1.30 बजे इंडियन ओवरसीज बैंक टाटीबंध शाखा के डिप्टी मैनेजर अंमकि मुरमु को 9296170263 से वाट्सएप मैसेज किया। उसने स्वयं को सुबोध सिंघानिया के रूप में परिचय दिया ।और फिर बैंक के ही एक अन्य खातेदार अवतार सिंह के एकाउंट से 8.70 लाख रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया। सुबोध सिंघानिया की फर्म ने जब डेली ट्रांजेक्शन का मिलान किया तब यह धोखाधड़ी पकड़ में आई। इस पर बैंक मैनेजर से संपर्क कर सुबोध सिंघानिया की ओर से ऐसा फोन नंबर उनका न होने और न ही कोई काल मैसेज,करने की जानकारी दी गई। तब ठगी का खुलासा हुआ। इस पर बैंक मैनेजर ने रविवार शाम आमानाका पुलिस में धारा 318-4,336-2,340-2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment