(रायपुर )पूर्व विधायक जुनेजा और हैप्पी सिब्बल ने बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री की रवाना

  • 21-Sep-25 12:36 PM

रायपुर सितबंर (आरएनएस )। ,पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और हैप्पी सिब्बल ने मानवीय पहल करते हुए एक ट्रक राहत सामग्री रवाना की। यह राहत सामग्री में तालपत्री ,मच्छर दानी ,अनाज , शामिल हैं। श्री जुनेजा और सिब्बल ने बताया कि यह सहायता पंजाब के उन क्षेत्रों में भेजी जा रही है जो वर्तमान में बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हैं और जहां ज़रूरतमंदों को त्वरित राहत की आवश्यकता है।इस अवसर पर पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा, देश के किसी भी कोने में यदि कोई आपदा आती है, तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि एकजुट होकर मदद करें। यह हमारी सामाजिक और मानवीय जि़म्मेदारी है। राहत सामग्री रवाना करने के दौरान अनेक सामाजिक कार्यकर्ता जैसे तिरलोचन चावला , इंद्रजीत सिंह , परगट सैनी , कुलदीप सब्बरवाल , अशोक ख़ुभचंदानी , मनजीत आहूजा , कबीर सिब्बल , हरजीत जुनेजा , करण जुनेजा , पप्पू दमाखेड़ा व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।श्री जुनेजा और सिब्बल ने आगे भी इस प्रकार की सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में योगदान दें।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment