(रायपुर )प्रोजेक्ट दक्ष: हम होंगे स्मार्ट

  • 22-Sep-25 02:18 AM

कर्मचारियों को मिल रहा डिजिटल दक्षता का प्रशिक्षण

रायपुर, 22 सितंबर , 22 सितबंर (आरएनएस )। ख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप ्रोजेक्ट दक्ष जिले के शासकीय कार्यों को नई दिशा और गति प्रदान कर रहा है। इस पहल से अधिकारी-कर्मचारी डिजिटल सशक्तिकरण की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।आज कलेक्टोरेट स्थित बीपीओ मल्टीलेवल पार्किंग में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में धरसीवां ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूल उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल डॉक्यूमेंट प्रबंधन, ईमेल तथा अन्य आवश्यक ऑनलाइन टूल्स की जानकारी दी गई।प्रोजेक्ट दक्षका उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता लाना है। इस प्रयास से शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक सरल, पारदर्शी एवं स्मार्ट बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment