
(रायपुर )रोटरी का 71 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
- 21-Sep-25 12:39 PM
- 0
- 0
रायपुर,21 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ का प्रथम एवं डिस्ट्रिक्ट 3261 का द्वितीय सबसे पुराने रोटरी क्लब का स्थापना दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया । प्रदीप गोविंद शितूत ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक माननीय पुरंदर मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में समाज की सेवाओं में रोटरी का बड़ा योगदान रहा है । इसी परंपरा को अध्यक्ष उत्तम गर्ग आगे बढ़ा रहे हैं । मैं रोटरी क्लब के रायपुर में स्थापना दिवस के अवसर पर सभी रोटेरियनो को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी समाज सेवा में अग्रणी रहने की कामना करता हूं । कार्यक्रम के चेयरमैन आई बी एस बत्रा ने स्थापना दिवस पर क्लब की नई सदस्य विनीता राठौर एवं प्रभु नानजियानी ग्रुप द्वारा सुंदर संगीत संध्या के आयोजन पर प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे जायेंगी । इस अवसर पर क्लब के सभी गणमान्य सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे । क्लब सचिव राकेश पांडे ने मुख्य अतिथि सहित क्लब सदस्यों उनके परिजनों एवं म्यूजिकल ग्रुप का आभार व्यक्त किया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...